Think-ink Club

We the people of INDIA

· Abhishek A S

Please vote without fail people! This is by far the most crucial elections of independent India. A lot is at stake..

हम भारत के लोग

भरम से बहार आओ,
दुनिया को देखो,
सच को सुनो और सुनाओ,
दिमाग का इस्तेमाल करो,
साम्प्रदायिकता और जातिवाद में मूर्खता मत दिखाओ,
यह तुम्हारा देश है,
किसी राजनेता का नहीं,
तुम्हारी एकमात्र शक्ति है,
वह भी न छीनी जाए,
इस बार सोच कर कदम रखो,
इस बार तुम्हारी उंगली की निशानी सही हो,
तब कहो, “भारत माता की जय!"🇮🇳🫡💓

  • कृपया वोट करें