तड़पता दिल
तेरे लिए मैं तड़सू…
रोके बारिश जैसे बरसू…
रोज़ तुझे मैं देखूं..
तेरे इश्क़ के सामने मैं झुकूं..
तेरे हाथ में मेरा हाथ हो..
हमेशा तू मेरे साथ हो..
जुबां पे सिर्फ तेरा नाम..
तेरी याद में पीलू जाम ?
गानों में तुझको मैं याद करूं..
दिल में तेरा प्यार भरूं..
तेरी आंखों की नमीया..
मुझमें कुछ है क्या कमियां ?
दिल तेरा समुंदर..
तेरे प्यार में बनाया हूँ बंदर..
तेरे आँसू मेरे लिए बहुत हैं कीमती…
मेरी सोच तेरे पास ही घूमती..
तू जीये जैसे रानी..
सबको बताऊँ मेरी प्यार की कहानी..
ना कर भरोसा तू मुझ पे..
लेकिन मेरा दिल रहेगा सिर्फ तुझ पे…
प्यार है मुझे तेरी मासूमियत से..
मिली है तू मुझे किस्मत से..
गलती तेरी नहीं है..
तू सही है..
मेरा दिल वही है..
नई उम्मीद बनके मेरे ज़िंदगी तू आई है..
क्यूँ हुआ ये प्यार..
इससे अच्छा है ज़हर.
आती है तेरी यादें ..
चेन मेरा तू वापिस लाड़े..
गोद में तेरे..
मेरा सर..
प्यार से ना डर..
काश तेरे साँसों से मेरा जीवन चले..
बस यूँ ही शाम ढले..
ना पहचाऊंगा तुझको कोई ग़म..
बस मुझे चाहिए तुम..
ना डर मुझसे..
प्यार करता हूँ तुझसे..
तेरा चेहरा..
मुझमें बहुत है गहरा..
प्यार तुझसे ही करूंगा..
तेरे बाहों में मरूंगा..
ख़्वाब है मेरा..
मुझको ना समझ गलत..
तेरी यादों में ख़राब है मेरी हालत..
तेरे इश्क़ में मेरी साँसे रुक जाएँ..
आँसू यूँ ही बह जाएँ..
मेरे हाथों से रोज़ तुझको खेलूँ..
सारे अपने ग़म भूलूँ.
तेरी बाते..
मेरे लिए दिन और रातें..
छोटा सा हो घर..
तू बन जा मेरी सबर .
साथ मत छोड़ जब तक बने मेरी ख़बर.
ना तू डर ..
सारे तेरे ग़म मुझमें भर..
तू सोती है तो बढ़ती है तेरी दड़कन..
तेरे गाल जैसे मक्खन..
हाथ तेरे पकड़ू जब तू सोये..
तेरी तेज़ दड़कन सुनके दिल मेरा रोये..
ख़ुशबू तेरे साँसों की..
जैसे शुरुआत सुबह की..
दे दे सारे तेरे ग़म..
मैं तुझको चाहूँ हर जन्म..
तू ना समझ है अकेली…
तेरे लिए बन जाऊंगा मैं सहेली..
तू बस खुश रहें ..
तेरे आँसू कभी ना बहें..
दिल का तेरा बोझ ..
कम कर ले तू रोज़..
अपने ख़्वाब में भी मुझको ना तू बाहर भेज.
काश मैं तेरे लायक होता..
रोज़ चैन से तो सोता..
दुनिया की नहीं है मुझे चिंता…
बस तेरे बाते मैं सुनता..
शायद तू मुझे ना मिल पाए..
मेरी तमन्ना है..
मेरी साँसे तेरे गोद में ही रुक जाएँ..
तेरे लिए मैं तड़सू…
रोके बारिश जैसे बरसू…
रोज़ तुझे मैं देखूं..
तेरे इश्क़ के सामने मैं झुकूं..
तेरे हाथ में मेरा हाथ हो..
हमेशा तू मेरे साथ हो..
जुबां पे सिर्फ तेरा नाम..
तेरी याद में पीलू जाम?
गानों में तुझको मैं याद करूं..
दिल में तेरा प्यार भरूं..
तेरी आंखों की नमीया..
मुझमें कुछ है क्या कमियां?
दिल तेरा समुंदर..
तेरे प्यार में बनाया हूँ बंदर..
तेरे आँसू मेरे लिए बहुत हैं कीमती…
मेरी सोच तेरे पास ही घूमती..
तू जीये जैसे रानी..
सबको बताऊँ मेरी प्यार की कहानी..
ना कर भरोसा तू मुझ पे..
लेकिन मेरा दिल रहेगा सिर्फ तुझ पे…
प्यार है मुझे तेरी मासूमियत से..
मिली है तू मुझे किस्मत से..
गलती तेरी नहीं है..
तू सही है..
मेरा दिल वही है..
नई उम्मीद बनके मेरे ज़िंदगी तू आई है..