एक आस
·
sneha chaand
लगाव के बगैर प्यार है हमे आपसे
शायद इसी लिए यह पीड़ा नहीं लग रही है।
आपको कुछ एहसास नहीं हमारे लिए
इससे कोई दिक्कत भी तो नहीं है।
हम खुश तो इस बात से है के
हमे कुछ महसूस हो रहा है फिर से!
हम तो सोचे थे के मर चुके हैं अंदर से।
आपका शुक्रिया, एक आस जगाने के लिए।
इसी आस के सात हम जी लेंगे
आप फिकर ना करिए…
- चाँद